Search

खरसावां: जोजोकुड़मा में क्रिकेट प्रतियोगिता, मुंडादेव को 56 रन से हरा बीसखोली बना विजेता

Kharsawan:  डेंजर रॉक क्लब जोजोकुड़मा-लोसोदिकी के तत्वावधान में खरसावां के जोजोकुड़मा स्थित नेहरू मैदान में तीन दिवसीय नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता में 24 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को बीसखोली (मनोहरपुर) व मुंडादेव (कुचाई) के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बीसखोली की टीम ने निर्धारित छह ओवर में छह विकेट गवां कर 85 रन बनाए. इस लक्ष्य का पिछा करते हुए मुंडादेव की टीम निर्धारित छह ओवर में आठ विकेट खो कर 29 रन पर सिमट गई. इसे भी पढ़ें: ग्रामीण">https://lagatar.in/letter-written-to-chief-secretary-to-remove-chief-engineer-birendra-ram-in-charge-of-rural-development-department-file-of-scams-handed-over-to-cs/">ग्रामीण

विकास विभाग के प्रभारी मुख्य इंजीनियर बीरेन्द्र राम को हटाने के लिए मुख्य सचिव को लिखा गया पत्र, घोटालों की फ़ाइल CS को सौंपी गई

विधायक दशरथ गागराई ने किया टीमों को पुरस्कृत

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक दशरथ गागराई, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद विधायक दशरथ गागराई की धर्मपत्नी बासंती गागराई व पूर्व मुखिया शशांक शेखर सिंहदेव ने विजेता टीम को 18 हजार व उप विजेता टीम को 12 हजार रुपये का नगदी राशि देकर पुरस्कृत किया. तीसरे स्थान पर रही ब्लैक डायमंड पाताहातु की टीम को छह हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया है. साथ ही आठ गेंद में छह छक्का की मदद से 37 रन बनाने वाले डेविड को मैन ऑफ द फाइनल मैच का पुरस्कार दिया गया. मौके पर सुभाष सिंहदेव, जीतमोहन महतो, तारिणी सेन प्रधान, सुकरा महतो, क्षेत्र मोहन माहली, सुशांत सिंहदेव, सायबु बेहरा आदि भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: वाराणसी">https://lagatar.in/posters-on-ganga-ghats-of-varanasi-entry-of-non-hindus-prohibited-vhp-and-bajrang-dal-said-we-did-not-put/">वाराणसी

के गंगा घाटों पर पोस्टर, गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित, विहिप और बजरंग दल ने कहा, हमने नहीं लगाये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp