: सास-बहू-पति सम्मेलन में पारिवारिक संबंध बेहतर बनाने पर हुई चर्चा
खरसावां : कुचाई में आयोजित झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की जनसभा में उमड़ी भीड़
Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : कुचाई के सेरेंगदा फुटबॉल मैदान में सोमवार को झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की ओर से खतियानी जनसभा का आयोजन किया गया. टाइगर जयराम महतो की जनसभा में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उन्हें सुनने के लिए उमड़ी. सभा को सम्बोधित करते जयराम महतो ने कहा कि यदि हम सभी झारखंड की माटी, भाषा और संस्कृति की रक्षा के लिए आगे नहीं आएंगे तो आने वाली पीढ़ी का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. समृद्ध होने के बाद भी रोजी-रोटी के लिए हमें बाहर जाना पड़ता है. झारखंड आज 21 साल का हो चुका है. झारखंड हमारे पूर्वजों के बलिदान के बाद बना, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि इतने वर्ष बाद भी झारखंडियों की कोई पहचान नहीं. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-discussion-on-improving-family-relations-in-the-mother-in-law-daughter-in-law-conference/">सरायकेला
: सास-बहू-पति सम्मेलन में पारिवारिक संबंध बेहतर बनाने पर हुई चर्चा
: सास-बहू-पति सम्मेलन में पारिवारिक संबंध बेहतर बनाने पर हुई चर्चा

Leave a Comment