Search

खरसावां: रिडींग गांव में सीआरपीएफ का सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित

Kharsawan: सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावां प्रखंड के रिडींग मध्य विद्यालय परिसर में शुक्रवार को सीआरपीएफ की जी/193 बटालियन की ओर से सिविक एक्शन प्लान का आयोजन किया गया. मौके पर कंपनी कमांडर अमिताभ कृष्ण यादव ने उपस्थित ग्रामीणों के साथ संवाद किया. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ व ग्रामीणों के बीच बेहतर समन्‍वय बनाने के लिये इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने सीआरपीएफ व ग्रामीणों के बीच मैत्री संबंध बनाये रखने पर भी बल दिया. इसे भी पढ़ें: खरसावां:">https://lagatar.in/kharsawan-akhileshwar-prasad-became-the-ppo-of-kharsawan-colleagues-welcomed-by-giving-bouquets/">खरसावां:

अखिलेश्वर प्रसाद बने खरसावां के पीपीओ, सहकर्मियों ने बुके दे कर किया स्वागत

घरेलू उपयोग के सामान व पाठ्य सामग्री का वितरण

मौके पर कंपनी कमांडर अमिताभ कृष्ण यादव ने लोगों में सोलर लाइट, कंबल, छाता, रेडियो, समेत घरेलू उपयोग के सामान का वितरण किया. साथ ही स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग व पाठ्य सामाग्रियों का भी वितरण किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया नागेश्वरी हेंब्रम, खरसावां थाना के उप निरीक्षक नागेश्वर उरांव, स्कूल के प्रधान शिक्षक सुजीत मंडल, सीआरपीएफ के निरीक्षक राम सिंह आदि मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-fourth-maha-blood-donation-camp-of-shani-dev-devotee-congregation-in-auto-cluster-on-february-27/">आदित्यपुर:

ऑटो क्लस्टर में शनिदेव भक्त मंडली का चौथा महारक्तदान शिविर 27 फरवरी को
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp