: उच्च न्यायालय के निर्देश पर प्रेमी संग हुई प्रेमिका की शादी
गरीब किसान बिचैलियों को धान बेचने पर मजबूर
किसानों ने बताया कि गरीब किसान औने-पौने दाम पर बिचैलियों को धान बेचने पर मजबूर हैं. पूछे जाने पर लैम्प्स भरा बताया जा रहा है, जबकि सरकारी प्रावधान के अनुरूप 24000 क्विंटल धान लेना है. लेकिन, अभी तक सिर्फ 8000 क्विंटल धान की खरीदारी हुई है. खरीदारी की अंतिम तिथि सरकार की ओर से 31 मार्च निर्धारित की गई है.धान खरीदारी की तिथि को बढ़ाने की मांग
किसानों ने इसे ध्यान में रखते हुए धान खरीदारी की तिथि को बढ़ाने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से खरसावां किसान समिति के अध्यक्ष नव किशोर सिंहदेव, राणा सिंहदेव, सुदर्शन मंडल, शंभू नाथ मंडल, शैलेश कुमार सिंह, यदुनाथ सिंह, जितवाहन मंडल, नयन नायक आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: राष्ट्रवाद">https://lagatar.in/while-talking-about-nationalism-the-director-of-the-kashmir-files-started-talking-about-business-and-profit/">राष्ट्रवादकी बात करते-करते बिजनेस व मुनाफे की बात करने लगे “द कश्मीर फाइल्स” के डायरेक्टर [wpse_comments_template]

Leave a Comment