Search

खरसावां : मॉडल महिला कॉलेज में ओड़िया भाषा की पढ़ाई के लिये नामांकन शुरू कराने की मांग

Kharsawan : खरसावां के मॉडल महिला कॉलेज में पूर्व की तरह पुन: ओड़िया भाषा में पढ़ाई शुरू कराने की मांग उठने लगी है. स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल को पत्र लिख कर कॉलेज में ओड़िया भाषा में पढ़ाई के लिये इसके लिये पूर्ववत चांसलर पोर्टल में नामांकन शुरु कराने की मांग की है. मुख्यमंत्री व राज्यपाल को लिखे गए पत्र में कहा गया कि खरसावां प्रखंड में बड़ी संख्या में ओड़िया भाषी लोग निवास करते है. साथ ही ओड़िया भाषा को द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्राप्त है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-body-of-dhananjay-patar-of-kalidaspur-recovered-from-the-house-of-mani-shankar-mahato-of-hathiyasholi/">चाकुलिया

: हथियाशोली के मनीशंकर महतो के घर से कालिदासपुर के धनंजय पातर का शव बरामद

ओड़िया ऑनर्स की पढ़ाई बंद करा दी गई है

खरसावां के मॉडल महिला कॉलेज में वर्ष 2018 से ओड़िया ऑनर्स की पढ़ाई बंद करा दी गई.  जबकि पूर्व के तीन सत्रों में यहां ओड़िया भाषा की पढ़ाई होती थी. इससे ओड़िया भाषी बच्चे अपनी मातृभाषा में पढ़ाई से वंचित हो रहें है. पूर्व की तरह ओड़िया भाषा में पढ़ाई कराने के लिये अगले सत्र में नामांकन शुरू कराने की मांग की गई  है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-first-of-board-exams-was-peaceful/">चाकुलिया

: शांतिपूर्ण रहा बोर्ड परीक्षा का पहला दिन

मॉडल महिला कॉलेज में 2018 से बंद है ओड़िया भाषा में नामांकन

कोल्हान विश्व विद्यालय के अधीन आने वाले खरसावां के मॉडल महिला कॉलेज में स्नातक में ओड़िया में नामांकन 2018 से बंद है. मॉडल महिला कॉलेज की स्थापना के पश्चात 2015, 2016 और 2017 में ओडिया विषय के लिए कॉलेज में नामांकन लिया गया था. इसके लिए कॉलेज में तीन शैक्षणिक सत्र में पठन-पाठन भी सुचारू रूप से कराई गई थी. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-naxalite-commander-murgi-alias-vishwanath-arrested-for-recce-police-sent-to-jail/">चक्रधरपुर

: रेकी करने आया नक्‍सली कमांडर मुर्गी उर्फ विश्वनाथ गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

पद सृजित नहीं किया गया

बताया जाता है कि उस वक्त महिला कॉलेज के लिए प्राध्यापकों का पद सृजित नहीं किया गया था. दिसंबर 2017 में महिला कॉलेज के लिए नए सिरे से प्राध्यापकों का पद सृजित किया गया था, जिसमें खरसावां के मॉडल महिला कॉलेज में ओड़िया विषय के पठन-पाठन हेतु पद सृजित नहीं किया गया. इसके बाद से ही इन विषयों की पढ़ाई बंद करा दी गई थी. खरसावां आदर्श महिला कॉलेज में ओड़िया भाषा में पढ़ाई के लिये शैक्षणिक सत्र 2015-18 में नौ, 2016-19 में 27, 2017-19 में आठ छात्राओं ने नामांकन लिया था. इसके बाद से यहां ओड़िया विषय की पढ़ाई के लिये नामांकन बंद करा दिया गया. [wpdiscuz-feedback id="urvii7yst3" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp