Search

खरसावां : झारखंड युवा सदन कार्यक्रम में देवाशीष नायक क्षेत्र का करेंगे प्रतिनिधित्व

Kharsawan : झारखंड युवा सदन कार्यक्रम का आयोजन झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी रांची के ऑडिटोरियम में किया जाएगा. इसमें झारखंड के युवाओं को चुनकर मंच पर लाया जाता है, युवाओं को लोकतंत्र तथा देश के राजनीति के बारे में बताया जाता है.  युवा सदन एक सामाजिक संस्था है जिसका उद्देश्य लोगों को राजनीति के बारे में प्रेरित करना तथा झारखंड के लोगों के अंदर नेतृत्व क्षमता को परखना है. इसमें प्रत्येक विधानसभा से 2-2 युवाओं का चयन किया गया है. कार्यक्रम में राजनीतिक लोकतांत्रिक क्रियाकलापों तथा विधायिका से जुड़े मुद्दे पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-action-plan-to-stop-human-trafficking-was-discussed-in-the-meeting-of-anti-human-trafficking-unit/">जमशेदपुर

: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बैठक में मानव तस्करी को रोकने की कार्य योजना पर हुई चर्चा

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस शामिल होंगे

युवा सदन पिछले 3 साल से कार्यरत है.  इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से राजनीति तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा युवा वर्ग को.  युवा आने वाले दिन में झारखंड के विकास में अपनी  भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे. 14 मई से 16 मई तक झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी रांची के ऑडिटोरियम में किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस शामिल होंगे. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-hydra-driver-in-chanduka-minerals-company-got-scorched-after-being-hit-by-high-tension-wire-situation-critical/">आदित्यपुर

: चंदुका मिनरल्स कंपनी में हाइड्रा चालक हाई टेंशन तार की चपेट में आकर झुलसा, स्थिति गंभीर

राजनीति के बारे में सीखने को मिलेगा

कार्यक्रम में भाग लेने वाले देवाशीष नायक ने कहा कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लिए ये गर्व की बात है.  जो मुझे खरसावां विधानसभा क्षेत्र से चुना गया है. वहां जाकर राजनीति के बारे में सीखने को मिलेगा.  उन्होंने कहा कि एक विधानसभा में विधायक किसी बिल को किस प्रकार लाते हैं.  किस प्रकार कोई बिल पास होता है . पक्ष विपक्ष का क्या रोल होता है.  यह सारी चीजें युवा सदन के माध्यम से सीखने को मिलेगी.  यह मेरे लिए एक गौरव की बात है. मुझे युवा सदन में जाने मौका मिल रहा है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp