Search

खरसावां : किसानों के बीच केसीसी ऋण का किया गया वितरण

Kharsawan : खरसावां प्रखंड सभागार में गुरुवार को बिरसा किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख मनेन्दर जामुदा, उप प्रमुख ज्योत्सना मंडल, जीप सदस्य सावित्री बानरा व काली चरण बानरा, जिला आपूर्ती पदाधिकारी गीतांजलि कुमारी, सदर एसडीओ रामकृष्ण कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय समद, बीडीओ गौतम कुमार आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया. इस दौरान किसानों में खेती के लिए केसीसी के जरिये ऋण वितरण किया गया. साथ ही बताया गया कि खेती के लिये न्यूनतम चार फीसदी ब्याज पर ऋण दिया जाता है. [caption id="attachment_338972" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/kharsawan-prakhand-sabhagar-.jpg"

alt="" width="600" height="278" /> समारोह में उपस्थित किसान.[/caption] इसे भी पढ़े : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-mla-provided-goods-to-chhau-artists-of-hijiya/">चक्रधरपुर

: विधायक ने हिजिया के छऊ कलाकारों को उपलब्ध कराया सामान

विभिन्न प्रावधानों के संबंध में दी गई जानकारी

[caption id="attachment_338974" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/kharsawan-prakhand-.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> समारोह में किसानों को जानकारी देते अतिथि.[/caption] समारोह में किसानों से आग्रह किया गया कि केसीसी के लोन की राशि से घरेलू सामान की खरीदारी नहीं करें. राशि का उपयोग कृषि कार्य में ही करें. अच्छे ढंग से करने में मुनाफा भी होगा, तब मुनाफे की राशि से किसान कुछ भी खरीद सकते हैं. इस दौरान जिला आपूर्ती पदाधिकारी ने केसीसी ऋण के विभिन्न प्रावधानों के संबंध में जानकारी भी दी. एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने कहा कि किसानों के कारण ही आज देश मे अनाज संकट नहीं हुआ है. सरकार द्वारा भी विभिन्न प्रकार की योजना चला कर किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. इसे भी पढ़े : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-11-families-of-bokaro-became-homeless-due-to-departmental-mistake/">बोकारो

: विभागीय गलती से बेघर हुए बरसात में बोकारो के 11 परिवार

एसडीओ ने किसानों से की केसीसी ऋण का सदुपयोग करने की अपील

एसडीओ ने किसानों से केसीसी ऋण का सदुपयोग करने की अपील की. वहीं, बीडीओ गौतम कुमार ने कहा कि खरसावां प्रखंड के छह हजार से अधिक किसानों को केसीसी से जोड़ा गया है. मौके पर स्टॉल लगा कर किसानों को योजनाओं की जानकारी दी गई. साथ ही केसीसी ऋण के लिए बैंकों द्वारा आवेदन लिये गए. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-took-akshay-naveen-on-remand-in-manpreet-murder-case/">जमशेदपुर

: मनप्रीत हत्याकांड में पुलिस ने अक्षय-नवीन को लिया रिमांड पर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp