: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मरांगहातु में गैस वितरण केंद्र का किया उद्घाटन
हमारा लक्ष्य सत्ता में रहना नहीं बल्कि जनता के सपनों को पूरा करना है
alt="" width="360" height="180" /> अर्जुन मुंडा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते हमें यह देखना है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कहीं कमी तो नहीं रह गई है. हमें यह देखना है कि सरकार द्वारा जनता के बीच और कौन से कार्य करने को है. हमारा लक्ष्य सिर्फ सत्ता में रहना नहीं है बल्कि देश की जनता के सपनों को पूरा करना है. कहा कि 2 दिनों के बाद हम सब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने वाले हैं. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर खूंटी में 75 स्थानों पर राष्ट्रीय स्तर के योग कार्यक्रम होंगे. वर्तमान में झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज झारखंड की सरकार से जनता निराश है. प्रदेश के लोगों को इस सरकार से आघात लगा है. उन्होंने कहा की जिले में हमारा कार्यालय बन चुका है. कार्यकर्ता हमारे पास हैं, जनता से जुड़े कार्यक्रम होते रहना चाहिए. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-rjd-burns-pm-modis-effigy-in-protest-against-agneepath-scheme/">बोकारो
: अग्निपथ योजना के विरोध में राजद ने फूंका पीएम मोदी का पुतला
कार्यकर्ताओं के सुझाव का महत्व होना चाहिए
अर्जुन मुंडा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सुझाव का महत्व होना चाहिए. केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित अग्निवीर कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि आज देश में अग्निवीर योजना पर जागरूकता के अभाव में भ्रम फैला हुआ है. आज कुछ लोग रेल जलाकर राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जो लोग ऐसा कर रहे हैं वे लोग कदापि देशभक्त नहीं हो सकते. कहा कि आप देखिए रूस यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन का सिविल डिफेंस मजबूत है इसलिए मजबूत रूस के आक्रमण के बाद भी यूक्रेन में कम से कम नुकसान हो रहा है. सैनिक शिक्षा का जीवन और समाज के हर क्षेत्र में उपयोगी है. हम अग्निवीर योजना के माध्यम से देश को मजबूत करना चाहते हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो ने संगठन की मजबूती पर चर्चा की. उन्होंने कहा प्रदेश में नकारात्मक्ता का माहौल है ऐसे में जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका में जनता के बीच रहना हमारा कर्तव्य बनता है. इसे भी पढ़ें : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-union-minister-arjun-munda-inaugurated-gas-distribution-center-in-maranghatu/">खरसावां: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मरांगहातु में गैस वितरण केंद्र का किया उद्घाटन

Leave a Comment