Kharsawan : खरसावां व आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान असानी का असर दिखने लगा. बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे हल्की हवा चलने के साथ-साथ आसमान में बादल छा गये. जिसके बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे से क्षेत्रों में गरज व हवा चलने के साथ वर्षा शुरू हो गयी. आसमान में बादलों के छाए रहने व हल्की वर्षा होने के कारण तापमान में भी गिरावट हुई है. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं, बुधवार को दोपहर में 31 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया है. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-public-tu-tu-main-main-in-mla-aparna-and-arup-chatterjee/">धनबाद
: विधायक अपर्णा और अरूप चटर्जी में सार्वजनिक तू-तू, मैं-मैं [wpse_comments_template]
खरसावां व आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान असानी का असर

Leave a Comment