Search

खरसावां : खरसावां-कुचाई में बड़े पैमाने पर की जा रही है बिजली की कटौती, गर्मी से लोग बेहाल

Kharsawan :  गर्मी के दस्तक के साथ ही बिजली की कटौती भी शुरू हो गयी है. खरसावां-कुचाई क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह से बड़े पैमाने पर बिजली की कटौती की जा रही है. विदित हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन पांच से सात घंटे तक बिजली की कटौती हो रही है. साथ ही लोड सेडिंग के कारण भी बिजली गुल हो जा रही है. हालांकि, पावर सब स्टेशन को भी ग्रिड से आवश्यकता अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही है. इस कारण बिजली की कटौती की जा रही है. वहीं, इस उमस भरी गर्मी में हो रही बिजली की कटौती से भी लोग परेशान है. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-house-burnt-down-estimated-loss-of-5-lakhs/">पलामू

: धू-धू कर जल गया घर, 5 लाख के नुकसान का अनुमान
[caption id="attachment_283522" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/kharsawan-kuchai-2.jpg"

alt="" width="600" height="339" /> निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन.[/caption]

कभी इंसुलेटर पंचर तो कभी टूट कर बिजली के तार

मालूम हो कि गर्मी के कारण अक्सर इंसूलेटर भी पंचर हो जा रहे है. साथ ही बिजली के तार भी टूट कर गिर रहे है. इन्हें दुरुस्त करने के लिये भी पावर सब स्टेशन से लाइन कट करना पड़ रहा है. इससे भी बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है. इसके अलावा खरसावां-कुचाई क्षेत्र में बिजली विभाग पिछले दो दशक से बिजली कटौती का समय निर्धारित नहीं कर सकी है. वहीं, स्थानीय लोग रात के समय नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति करने की मांग कर रहे है. इस कारण उपभोक्ताओं में विभाग के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है. इसे भी पढ़ें : मनरेगा">https://lagatar.in/mass-meeting-in-sarasot-panchayat-secretariat-regarding-social-audit-of-mnrega-scheme/">मनरेगा

योजना के सोशल ऑडिट को लेकर सरसोत पंचायत सचिवालय में सामूहिक बैठक
[caption id="attachment_283523" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/kharsawan-kuchai.jpg"

alt="" width="600" height="338" /> लैंप जला कर पढ़ते बच्चे.[/caption]

बिजली लाइन की मरम्मत के लिये लाइन मैन की कमी

गौरतलब है कि खरसावां में टूटे बिजली के तार व इंसुलेटर की मरम्मती के लिये लाइन मैन की काफी कमी है. लाइन मैन की कमी के कारण ही बिजली लाइन पर आये छोटे से छोटे फॉल्ट को खोज कर दुरुस्त करने में घंटो का समय लग जाता है.अनियमित बिजली आपूर्ति से बच्चों की पढाई पर प्रतिकूल असर पड रहा है. शाम के वक्त बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों को लालटेन या लैंप जला कर पढ़ना पड़ता है. क्षेत्र के कुटिर उद्योगों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में जेनेरेटर चला कर कार्य करना पड़ता है. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-family-parties-are-enemies-of-democracy-bjp-is-following-the-mantra-of-ek-bharat-shreshtha-bharat/">पीएम

मोदी ने कहा, परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की दुश्मन, भाजपा एक भारत, श्रेष्ठ भारत के मंत्र पर चल रही है

खरसावां सब डीविजन में 28 हजार उपभोक्ता

विदित हो कि बिजली विभाग के खरसावां सब डीविजन में 28 हजार उपभोक्ता है. प्रतिमाह यहां से 45 से 50 लाख रुपये बिजली बिल के रूप में विभाग को राजस्व मिलता है. राजखरसावां सब डीविजन के अधीन कुचाई, राजखरसावां, असुरा में एक-एक पावर सब स्टेशन है, जबकि बड़ाबांबो के गोंडामारा में एक पावर सब स्टेशन निर्माणाधीन है. इसे भी पढ़ें : गौतम">https://lagatar.in/lakshmi-graces-gautam-adani-surpasses-larry-ellison-ranks-9th-in-the-list-of-rich/">गौतम

अडानी पर लक्ष्मी की कृपा बरसी, लैरी एलिसन को पछाड़ा, अमीरों की लिस्ट में 9वें पायदान पर
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp