alt="" width="300" height="169" />
खरसावां : हाथी ने सूंढ़ से उठा कर युवक को फेंका, ग्रामीणों के शोर से भागे हाथी तो बची जान
Saraikela / Kharsawan : खरसावां वन क्षेत्र में करीब एक दर्जन जंगली हाथी पिछले एक पखवाड़े से जमे हुए हैं. शाम होते ही जंगली हाथी पास के जंगल से बाहर निकल कर धान के खेतों में पहुंच जा रहे है और फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. बिटापुर के सोखानडीह टोला में विगत 25 अगस्त की रात खेत से लौट रहे मुकुंद उरांव (35) को एक जंगली हाथी ने सुंढ़ से उठा कर फेंक दिया. इसमें वह बाल-बाल बच गया. इस दौरान ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद हाथी वहां से भागे. घायल मुकुंद उरांव का खरसावां सीएचसी में इलाज किया गया. विगत 16 अगस्त की रात भी जंगली हाथी ने खरसावां के विषेयगोड़ा में एक युवक की पटक कर जान ले ली थी.
http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/hathi-kharsawan-300x169.jpg"
alt="" width="300" height="169" />
alt="" width="300" height="169" />

Leave a Comment