Search

खरसावां: 15 से 18 वर्ष उम्र के किशोर-किशोरियों के कोविड टीकाकरण में दिखा उत्साह

Kharsawan/Seraikela: खरसावां सीएचसी में सोमवार से 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के लिए कोविड 19-टीकाकरण शुरू किया गया. पहले दिन टीकाकरण को लेकर किशोर-किशोरियों में काफी उत्साह देखने को मिला. जिन किशोर-किशोरियों ने टीका ले लिया है, वे अपने साथियों को टीका लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-03-jan-vaccination-of-adolescents-with-vigor-rims-first-year-exam-online/">शाम

की न्यूज डायरी।।03 जनवरी।। जोश के साथ किशोरों का वैक्सीनेशन।रिम्स फर्स्ट ईयर परीक्षा ONLINE।रूपा केस के दरोगा को जमानत। बजरा केस में फैसला सुरक्षित। अन्य खबरें व वीडियो।।

पहले दिन 38 किशोर-किशोरियों ने टीका लिया

खरसावां सीएचसी में पहले दिन 15 से 18 आयु वर्ग के 38 किशोर-किशोरियों ने टीका लिया. कुचाई के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुंदर लाल मार्डी ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि किशोर-किशोरियों का टीकाकरण शुरू हो गया है और शत-प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य है. जिन किशोर-किशोरियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है उन्हें तो टीका दिया ही जा रहा है, जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उन्हें भी उसी समय रजिस्ट्रेशन कर टीका दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें: जिस">https://lagatar.in/the-month-of-allocation-ration-will-have-to-be-taken-in-the-same-month-new-system-of-distribution-of-ration-implemented-in-east-singhbhum-district/">जिस

माह का आवंटन, उसी माह लेना होगा राशन, पूर्वी सिंहभूम जिले में राशन वितरण की नई व्यवस्था लागू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp