विकास समिति ट्रस्ट ने की सीढ़ी व गार्डवाल की रंगाई-पुताई
खरसावां : आकर्षणी पीठ पर आखान यात्रा में नहीं होगा मेला का आयोजन
Kharsawan : खरसावां बीडीओ गौतम कुमार और थाना प्रभारी प्रकाश कुमार ने थाना परिसर में सोमवार को मां आकर्षणी पूजा और मेला संचालन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ गौतम कुमार ने कोविड-19 का हवाला देते हुए निर्देश दिया कि इस वर्ष आकर्षणी पीठ पर आखान यात्रा में मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा. 15 जनवरी को आखान यात्रा के दौरान सिर्फ सोशल डिस्टेंस के साथ पारंपरिक पूजा होगी. इस दौरान पूजा की सभी रस्मों को निभाया जाएगा. आकर्षणी पीठ परिसर में सिर्फ प्रसाद का दुकान सोशल डिस्टेंस में लगाया जाएगा. प्रसाद की दुकान लगाने वालों को भी मास्क पहनने को कहा गया है. इस दौरान बताया कि आकर्षणी पीठ परिसर में दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी. साथ ही पुलिस की गश्ती भी होगी. इसे भी पढ़ें : आकर्षणी">https://lagatar.in/attraction-development-committee-trust-painted-the-ladder-and-guard-wall/">आकर्षणी
विकास समिति ट्रस्ट ने की सीढ़ी व गार्डवाल की रंगाई-पुताई
विकास समिति ट्रस्ट ने की सीढ़ी व गार्डवाल की रंगाई-पुताई

Leave a Comment