Kharsawan : खरसावां के बुढ़ीतोपा स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को सत्र 2021-22 के कक्षा दसवीं के छात्रों का विदायी समारोह आयोजित हुई. इस दौरान स्कूल के निदेशक सत्यनारायण प्रधान ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं का मार्ग दर्शन करते हुए जीवन में आगे बढ़ने की कामना की. उन्होंने कहा कि दसवीं के बाद से ही पढ़ाई में अलग अलग रास्ते खुलते है. उन्होंने बच्चों से लगन के साथ कड़ी मेहनत करने की भी अपील की. साथ ही दसवीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर अपने स्कूल व गांव का नाम रौशन करने को कहा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-woman-molested-by-entering-house-case-registered-against-six/">जमशेदपुर
: घर में घुसकर महिला से छेड़खानी, छह पर मामला दर्ज [caption id="attachment_273302" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-23-at-4.23.00-PM-300x165.jpeg"
alt="" width="300" height="165" /> सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे[/caption]
राहुल सरदार को मिस्टर अशोका व तनुश्री साहू को मिस अशोका का खिताब
इस दौरान स्कूल के सत्र 2021-22 के कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. राहुल सरदार को मिस्टर अशोका व तनुश्री साहू को मिस अशोका, रामकिशन प्रधान को मिस्टर डिस्टरबेंस व सुहानी सिंहदेव को मिस चुलबुली, बेबी महतो को मिस डिसीप्लीन व दीपेश प्रधान को मिस्टर फोटोग्राफर का खिताब देते हुए पुरस्कृत किया गया. स्कूली बच्चों ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को रंग-गुलाल भी लगाया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-23-at-4.22.59-PM-300x135.jpeg"
alt="" width="300" height="135" /> इ
से भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cycle-theft-from-the-courtyard-of-the-house-in-bagbera-accused-arrested/">जमशेदपुर
: बागबेड़ा में घर के आंगन से साइकिल चोरी, आरोपी गिरफ्तार खट्टे-मिठे यादों को साझा किया
विदायी समारोह में स्कूली बच्चों ने अपने खट्टे-मिठे यादों को भी साझा किया. इस दौरान शिक्षक प्रियरंजन, गौतम दे, अजीत प्रधान, सारिका कुमारी, बैछेंद्र प्रधान, ओम प्रकाश कुम्हार, नीलम बाउरी, परमेश्वर महतो, कृष्ण चंद्र महतो आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment