Search

खरसावां : जमीन विवाद में मारपीट, दोनों पक्ष से चार लोग घायल

Seraikela  : खरसावां के चांदनी चौक में पुराने जमीन विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्ष के चार लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार खरसावां के शांतनु नापित व महाबीर नापित का असीम बारीक व सुमंत बारीक के बीच वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा था. विवाद में पहले दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई. इसके बाद दोनो ओर से मारपीट होनी शुरू हो गया. [caption id="attachment_303402" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/gg-300x135.jpeg"

alt="" width="300" height="135" /> मारपीट में घायल व्यक्ति[/caption] इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-21-year-old-youth-commits-suicide-by-hanging-in-dandasai/">चक्रधरपुर

: दंदासाई में 21 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शांतनु नापित, महाबीर नापित, असीम बारीक व सुमंत बारीक को चोट लगी 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/g-135x300.jpeg"

alt="" width="135" height="300" /> इसमें शांतनु नापित, महाबीर नापित, असीम बारीक व सुमंत बारीक को चोट लगी है. घायलों को खरसावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिये दोनों को सरायकेला के सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. [caption id="attachment_303403" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/gggg-300x135.jpeg"

alt="" width="300" height="135" /> घायल लड़का[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp