Search

खरसावां : बीएसएमटीसी में पांच दिवसीय तसर दक्षता विस्तार प्रशिक्षण शुरू

Kharsawan : सेंट्रल सिल्क बोर्ड के खरसावां स्थित बुनियादी बीज प्रगुणन एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में तसर किसानों का पांच दिवसीय तसर दक्षता विस्तार प्रशिक्षण शुरू हुई. प्रशिक्षण शिविर का उद्धाटन संस्थान के बीडीओ गौतम कुमार, बीएसएमटीसी के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ तिरुपम रेड्डी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में बीडीओ गौतम कुमार ने कहा कि खरसावां-कुचाई राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश में तसर के लिये जानी जाती है. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से तसर की खेती कर अधिक उपज किया जा सकता है. कृषि के क्षेत्र में भी नीत नये प्रयोग व खोज हो रहे है. उन्होंने किसानों से तसर की खेती में नये तकनीक को अपनाने की अपील की. इससे किसानों को अधिक आमदानी होगी और उनका आर्थिक उन्नती होगा. इसे भी पढ़ें : खरसावां">https://lagatar.in/football-competition-organized-between-16-teams-in-kharsawans-kanderkuti-raijma/">खरसावां

के कांडेरकुटी-रायजमा में 16 टीमों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

नये तकनीक से करें तसर की खेती : डॉ रेड्डी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/Kharsawan-tasar-0-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> बुनियादी बीज प्रगुणन एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी वाज्ञानिक डॉ तिरुपम रेड्डी ने कहा कि तसर किसानों को ओर अधिक दक्ष बनाने के लिये ही पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कम लागत पर उन्नत किस्म के तसर उत्पादन के लिये नये तकनीक अपनाने की सलाह दी. इस दौरान तसर कीट पालन के दौरान कीटों को नुकसान से बचाने, खरसावां प्रक्षेत्र को विसंक्रमित करने, जीवन सुधा, एलएसएम आदी का उपयोग करने, बीजागार में तसर कोसा की सुरक्षा, तसर कोसा रखने के तरीके, बीजागार का रख रखाव, तापमान नियंत्रण करने की विधि के संबंध में भी जानकारी दी गयी. मौके पर डॉ तिरुपम रेड्डी ने बीडीओ को शोल ओढ़ा कर सम्मानित किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp