Search

खरसावां: गोंदपुर में 26 व 27 फरवरी को होगा फुटबॉल महाकुंभ का आयोजन

Kharsawan: खरसावां के सीमला पंचायत के गोंदपुर हैलीपैड मैदान में ग्रामीणों की बैठक रामनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से आगामी 26 व 27 फरवरी को दो दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों के बीच तीन लाख रुपये से अधिक का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले फुटबॉल टीमों के लिये रहने से लेकर भोजन तक की व्यवस्था रहेगी. पंचायत के गोंदपुर हैलीपैड मैदान में पुरुष वर्ग की 16 व महिला वर्ग की चार टीमों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसे भी पढ़ें: अफीम">https://lagatar.in/chatra-police-action-against-opium-cultivation-destroyed-40-acres-of-farming/">अफीम

की खेती के खिलाफ चतरा पुलिस की कार्रवाई, 40 एकड़ में लगी फसल को किया नष्ट

पुरुष वर्ग की विजेता टीम को दिया जाएगा एक लाख रुपये नगद पुरस्कार

पुरुष वर्ग में विजेता टीम को एक लाख व उप विजेता टीम को 80 हजार,  तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 40-40 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. महिला वर्ग की विजेता को 10 हजार व उप विजेता टीम को सात हजार रुपये पुरस्कार स्‍वरूप दिया जाएगा. प्रत्येक मैच 45 मिनट का होगा और प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही कई अन्य आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे.

पूर्व विधायक मंगल सोय सहित यह रहे उपस्थित

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक मंगल सोय,  श्याम सुंदर महतो,  मो. वसीर,  कमल माझी,  मो. जेनाज,  राजेन महतो,  गणेश महतो,  शीव शंकर हेंब्रम,  सुशील हेंब्रम,  रघुनाथ महतो,  मुन्ना साहू,  चित्रसेन महतो,  पंकज महतो आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary02-feb-pegasus-riots-again-schools-are-opening-after-23-months-congress-durbar-every-saturday/">शाम

की न्यूज डायरी।।02 FEB।। Pegasus पर फिर बवाल। 23 माह बाद खुल रहे स्कूल।हर शनिवार कांग्रेस दरबार।एक और वकील पर हमला। अमेरिका में गिरी सबसे लंबी बिजली।बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp