Search

खरसावां : पिकअप वैन की चपेट में आकर बाइक सवार समेत चार बच्चे घायल

Kharsawan : खरसावां-आमदा मुख्य मार्ग पर बोरड़ा गांव के पास अज्ञात पिकअप वैन के चपेट में आने से एक बाइक सवार समेत चार बच्चे घायल हो गए. जानकारी के अनुसार चाईबासा के महुलसाही गांव निवासी बबलू लौहार (32) बाइक (जेएच06बी/5454) पर सवार हो कर कुचाई के सांकोडीह से सरायकेला के पांडवा जा रहा था. बबलू लौहार के साथ उसके रिश्तेदार के चार बच्चे भी बाइक पर सवार थे. इसी दौरान खरसावां-आमदा मुख्य मार्ग पर बोरड़ा चौक के पास आमदा से खरसावां की ओर तेज गति से आ रही एक पिकऑप वैन ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी और चलता बना. [caption id="attachment_320046" align="aligncenter" width="135"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/a-1-135x300.jpeg"

alt="" width="135" height="300" /> घायल बाइक सवार.[/caption] इसे भी पढ़ें :किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-people-were-inspired-to-follow-the-ideals-of-great-poet-rabindranath-tagore/">किरीबुरु

: महाकवि रवीन्द्रनाथ टैगोर के आदर्शो पर चलने के लिए लोगों को किया गया प्रेरित

घायलों को एंबुलेंस से खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया

इस दुर्घटना में बाइक सवार बबलू लौहार समेत चार बच्चे गिर कर जख्मी हो गए. दुर्घटना में बबलू लौहार के साथ  उसके रिश्तेदार का एक बच्चा आकाश लौहार को गंभीर चोट लगी है, जबकि अन्य तीन बच्चों को हल्की चोट लगी है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों के मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के पश्चात बबलू लौहार व आकाश लौहार को बेहतर इलाज के लिए पहले सरायकेला सदर अस्पताल, फिर वहां से एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार खरसावां पुलिस अज्ञात पिकऑप वैन की तलाश कर रही है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp