Search

खरसावां : हरिभंजा में राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन शुरू

Kharsawan :  खरसावां के हरिभंजा गांव में अक्षय तृतीया के मौके पर मंगलवार से हरिनाम संकीर्तन आयोजित की गयी है. मौके पर कलश स्थापना व राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई. विदित हो कि यहां राधा-कृष्ण की आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई है. वहीं, संकीर्तन में शामिल होने व राधा-कृष्ण की परिक्रमा करने के लिये आस-पास के गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. साथ ही कृष्ण भक्ति के रस में गोता लगा रहे हैं. संकीर्तन में खरसावां के संतारी के साथ-साथ बंगाल से आये संकीर्तन दलों द्वारा संकीर्तन पेश किया गया. इस दौरान राधा-कृष्ण के भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे. मौके पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. [caption id="attachment_302962" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/haribhanja-kharsawan.jpg"

alt="" width="600" height="315" /> भजन गाते संकीर्तन दल.[/caption] इसे भी पढ़े : चिंताजनक">https://lagatar.in/worrying-starvation-in-53-countries-40-million-more-people-in-food-crisis-in-2021/">चिंताजनक

:  53 देशों में भुखमरी, 2021 में 4 करोड़ और लोग खाद्य संकट में घिरे

स्थानीय विधायक ने की क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना

[caption id="attachment_302964" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/mla-dashrath-gagrai.jpg"

alt="" width="600" height="440" /> विधायक दशरथ गागराई.[/caption] मालूम हो कि हरिनाम संकीर्तन के दूसरे दिन बुधवार को स्थानीय विधायक दशरथ गागराई भी शामिल हुए. साथ ही विधायक दशरथ गागराई ने संकीर्तन में राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना की. इसके बाद संकीर्तन दलों के साथ राधा-कृष्ण के प्रतिमा की परिक्रमा भी की. मौके पर उन्होंने क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि राधा-कृष्ण का शाश्वत प्रेम हमेशा प्रासंगिक बना रहेगा. भगवान श्रीकृष्ण की हर लीला में जीवन जीने की पद्वति को बताया गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने से क्षेत्र में जन कल्याणकारी कार्य करने की ऊर्जा मिलती है. मालूम हो कि संकीर्तन का समापन छह मई को कुंज विसर्जन व धुलौट के साथ किया जायेगा. इसे भी पढ़े : भागलपुर">https://lagatar.in/unique-wedding-in-bhagalpur-36-inch-groom-and-34-inch-bride/">भागलपुर

में अनोखी शादी, 36 इंच का दूल्हा और 34 इंच की दुल्हन
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp