Search

खरसावां : हो समाज के बच्चों के लिए वारंग क्षिति लिपि की निःशुल्क शिक्षा शुरू

Saraikela/Kharsawan : खरसावां के जनजातीय कला-संस्कृति भवन में आदिवासी हो समाज महासभा की ओर से रविवार से वारंग क्षिति लिपि हो भाषा की पढ़ाई शुरू की गई है. इसका उद्घाटन आदिवासी हो समाज महासभा के खरसावां प्रखंड अध्यक्ष रामलाल हेम्ब्रम और पूर्व जिला उपाध्यक्ष लाल सिंह सोय ने फीता काट कर किया. समारोह में अतिथियों ने भाषा-साहित्य व संस्कृति के उत्थान पर जोर दिया. बच्चों को मातृभाषा की शिक्षा देने के लिए प्रेरित करने की भी बात कही. इसे">https://lagatar.in/seraikela-police-is-conducting-medical-examination-of-prashant-and-sheela-in-sadar-hospital-may-apply-in-court-today-to-increase-remand/">इसे

भी पढ़ें : सरायकेला : पुलिस प्रशांत व शीला की मेडिकल जांच करवा रही सदर अस्पताल में, रिमांड बढ़ाने के लिए आज कोर्ट में दे सकती है अर्जी
बच्चों को सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को निःशुल्क वारंग क्षिति लिपि हो भाषा की शिक्षा दी जाएगी. पूर्व में भी यहां वारंग क्षिति लिपि हो भाषा की निःशुल्क शिक्षा दी जाती थी, परंतु कोरोना काल में पढ़ाई बंद थी. इसे फिर से शुरू किया गया है. मौके पर मंगल सिंह जामुदा, उदय सोय, सूरज सोय, कृष्णा सोय उर्फ बबलू, लादुराम हेम्ब्रम, सैलेन सोय, नागेन सोय समेत कई लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp