Search

खरसावां : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्मृति में गोंदपुर में महिला व पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

Kharsawan : सिमला पंचायत के गोंदपुर हैलीपैड मैदान में शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्मृति में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. उद्धाटन कार्यक्रम में पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, जिप सदस्य रानी हेम्ब्रम, प्रमुख नागी जामुदा, उप प्रमुख अमित केशरी, मां आकर्षिणी खेल विकास समिति सिमला के अध्यक्ष रामनाथ महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल में किक मार कर खेल की शुरूआत की. समारोह में पूर्व विधायक मंगल सोय ने कहा कि खेल अब सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं है. खेल के क्षेत्र में करियर भी बनाया जा सकता है. खेल के मामले में खरसावां ने पूरे राज्य में स्वयं को स्थापित किया है. इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिये मंच मिलता है.

खिलाड़ियों को तीन लाख से अधिक के नगद पुरस्कार मिलेंगे

प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ियों को तीन लाख रुपये से अधिक का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. 16 टीमों के बीच आयोजित पुरुष वर्ग के विजेता टीम को एक लाख, उपविजेता को 80 हजार और तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 40-40 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. महिला वर्ग में चार टीमें भाग लेंगी. इसमें विजेता टीम को 10 हजार और उप विजेता टीम को सात हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन 27 फरवरी को किया जायेगा. इसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, अमरप्रीत सिंह काले, नजम अंसारी आदि मौजूद रहेंगे. [caption id="attachment_255244" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/football-1-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> खिलाड़ियों के साथ पूर्व विधायक और अन्य अतिथि गण.[/caption] https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/football-2-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> इसे भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-athletics-karishma-a-resident-of-belgadia-has-hope-from-the-government/">सिंदरी

:  बेलगड़िया निवासी एथलेटिक्स करिश्मा को सरकार से आस

उद्धाटन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उद्धाटन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में मुखिया लक्ष्मी देवी, जानामाई जामुदा, मंजु बोदरा, सुनीता गागराई, रामनाथ होनहागा, मीना माझी, रतन महतो, श्याम सुंदर महतो, मो बसीर, कमल मांझी, मो. नेजाम, राजेन महतो, योगेंद्र हेम्ब्रम, गणेश महतो, सुशील कुमार हेम्ब्रम, शिवशंकर हांसदा, गोविन्द महतो, दिनेश लोहार, सोनाराम बानरा आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-mega-blood-donation-camp-organized-in-bodam/">पटमदा

: बोड़ाम में मेगा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp