
खरसावां : पौधरोपण कार्यक्रम में विधायक ने प्रकृति के सृजन में सभी से भागीदार बनने की अपील की

Kharsawan : खरसावां के बड़ाबम्बो प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से 72वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का ऑन लाइन उद्घाटन स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने किया. उन्होंने पौधा रोपण किया. साथ ही इन पौधों को संरक्षित करने का भी संकल्प लिया. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि कहा कि प्रकृति का सृजन उत्सव अपने पूरे उत्कर्ष पर है और हमें इसमें भागीदार बनने के लिये प्रेरित कर रहा है. पर्यावरण का संतुलन ही हमारे जीवन का आधार है.
Leave a Comment