Search

खरसावां : पौधरोपण कार्यक्रम में विधायक ने प्रकृति के सृजन में सभी से भागीदार बनने की अपील की

Kharsawan : खरसावां के बड़ाबम्बो प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से 72वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का ऑन लाइन उद्घाटन स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने किया. उन्होंने पौधा रोपण किया. साथ ही इन पौधों को संरक्षित करने का भी संकल्प लिया. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि कहा कि प्रकृति का सृजन उत्सव अपने पूरे उत्कर्ष पर है और हमें इसमें भागीदार बनने के लिये प्रेरित कर रहा है. पर्यावरण का संतुलन ही हमारे जीवन का आधार है.

निजी जमीन पर भी पेड़ लगाएं, पर्यावरण संरक्षण में भागीदर बनें : डीएफओ

वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) आदित्य नारायण ने कहा कि वन महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में वन व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता लाना है. उन्होंने लोगों से वनों की रक्षा करने के साथ-साथ अपने खेतों के मेड़ या निजी जमीन पर भी पेड़ लगा कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनने की अपील की. कार्यक्रम में स्कूल के प्रभारी प्राचार्य रंजीत पुथाल, मुखिया मीना माझी, थाना प्रभारी मो. नौसाद, अर्जुन गोप, बुधन लाल हेम्ब्रम, भवेश मिश्रा, प्राण मेलगांडी, ललन, तुलसी महतो, सानगी हेम्ब्रम, अनूप सिंहदेव, सुशील महतो, सुकरा महतो, कृष्णा प्रधान, अजय सामड, संजू हाईबुरु, यशोदा गोप, रानी बानरा, सुनाई बानरा आदि उपस्थित थे.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp