Search

खरसावां: मेला सह प्रदर्शनी में लोगों को दी गई विकास योजनाओं की जानकारी

Kharsawan:  खरसावां के छऊ डांस सेंटर कैंपस में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से विकास योजनाओं से संबंधित मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों तक पहुंचाना है. इसको लेकर सरकार कृत संकल्पित है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार हर वर्ग के लोगों के लिये कार्य कर रही है. पिछले दो साल में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण विकास के जो कार्य प्रभावित हुए थे, उन पर अब कार्य शुरू हो गया है. इसे भी पढ़ें: खरसावां:">https://lagatar.in/kharsawan-the-musical-shrimad-bhagwat-week-the-knowledge-yagya-is-over-crowds-of-devotees-gathered-to-listen-to-the-bhagwat-story/">खरसावां:

संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ संपन्‍न, भागवत कथा सुनने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहे हैं: विधायक

उन्‍होंने कहा कि शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी, रोजगार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहे हैं. राज्य के हेमंत सोरेन सरकार गांव के लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ हर क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का कार्य कर रही है. आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से गांव-गांव में कैंप लगा कर सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिये आवेदन लिया गया. अब सरकार योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचा रही है.

नृत्य-गीत के जरिए किया गया योजनाओं का प्रचार-प्रसार

[caption id="attachment_270335" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/17mjsr8a.jpg"

alt="" width="600" height="232" /> मेला सह प्रदर्शनी में नृत्‍य का अवलोकन करते ग्रामीण.[/caption] कार्यक्रम के दौरान नृत्य गीत के जरिए योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया.  सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने प्रदर्शनी में लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया. मौके पर भवेश मिश्रा, अजय सामड़, सुशील महतो, अनूप सिंहदेव, अरुण जामुदा, कमल साहू आदि मौजूद थे. संचालन मोहम्‍मद दिलदार व धन्यवाद ज्ञापन पिनाकी रंजन ने किया. इसे भी पढ़ें: चांडिल">https://lagatar.in/chandil-chhau-dance-organized-by-jharkhand-development-council-in-udtand/">चांडिल

: उदाटांड़ में झारखंड विकास परिषद के द्वारा छऊ नृत्य का हुआ आयोजन
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp