Search

खरसावां: जलसहियाओं ने की 18 माह के मानदेय के भुगतान की मांग

Kharsawan / Saraikela : खरसावां जलसहिया संघर्ष समिति के बैनर तले जलसहियाओं ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को विधायक दशरथ गागराई व बीडीओ गौतम कुमार को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में जलसहियाओं ने विगत 18 माह से लंबित मानदेय को अविलंब भुगतान करने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार द्वारा निर्धिरित मानदेय एक हजार मासिक एवं प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है परंतु विगत 18 माह से यह लंबित है. जलसहियाओं ने अविलंब इसके भुगतान की मांग की. सरकार द्वारा ब्लिचिंग पाउडर, जल जांच किट की आपूर्ति प्रत्येक प्रखंड पंचायत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के बीच वितरण करना सुनिश्चीत करें. प्रखंड में यदि किसी जल सहिया का कार्य सही नहींे है तो योग्य जल सहिया का चयनित करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं. मौके पर दशमा सोय, ममता देवी के अलावे कई जलसहियाएं उपस्थित थीं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp