Search

खरसावां : मौदा गांव में निकली कलश यात्रा, बजरंगबली प्रतिमा की हुई प्राण प्रतिष्ठा

Kharsawan : खरसावां प्रखंड अंतर्गत मौदा गांव में शनिवार को बजरंगबली का प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस दौरान पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर बजरंगबली के प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना प्राण प्रतिष्ठा किया. साथ हवन व आरती उतारी गयी. मौके पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने हनुमान चालिसा का भी पाठ किया. इससे पूर्व शनिवार की सुबह 81 श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाल कर मंदिर परिसर में स्थापित किया. मौके पर तरूण प्रधान, तनुज प्रधान, सच्चिदानंद प्रधान, सचिदा प्रधान, मन्ना प्रधान, बुलू, सुमन, हरेश, अंगद,अनिल प्रधान , विश्वनाथ आदि उपस्थित थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/Kharsawan-mouda-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> इसे भी पढ़ें : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-ram-navami-procession-will-come-out-on-sunday-kharsawan-and-amda-filled-with-saffron-flags/">खरसावां

: रविवार को निकलेगी रामनवमी जुलूस, भगवा झंडों से पटा खरसावां व आमदा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp