Search

खरसावां-कुचाई: तेज आंधी व ठनका गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप, नहीं मिल रहा फॉल्‍ट, रात भर रहना होगा अंधेरे में

Kharsawan: रविवार को देर शाम खरसावां-कुचाई में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई. कई इलाकों में ओले भी गिरे. बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली, वहीं आंधी से जगह-जगह पर बिजली के तार टूट कर गिर गए. आसमानी ठनका गिरने से बिजली के कई पोल में इंसुलेटर पंचर हो गए हैं. इससे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है. इसे भी पढ़ें: किरीबुरुः">https://lagatar.in/kiriburu-truck-owner-association-gives-ultimatum-to-tslpl-till-may-3-warns-of-four-to-four-indefinite-suspension/">किरीबुरुः

ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने दिया टीएसएलपीएल को तीन मई तक का अल्‍टीमेटम, चार से अनिश्चितकालीन गाड़ी बंदी की चेतावनी   

कई जगह पेड़ गिरने से 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार टूटे

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/01may4-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/01may4a-225x300.jpg"

alt="" width="225" height="300" /> बिजली मिस्त्रियों को फॉल्ट खोजने में पसीने छूट रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक फॉल्ट को नहीं खोजा जा सका है. सूत्रों के अनुसार सोमवार सुबह के बाद ही बिजली आपूर्ति सामान्य होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. खरसावां में कई जगह पेड़ भी गिर गए हैं. जिससे 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार टूट गए हैं. पेड़ को काट कर हटाने का कार्य किया जा रहा है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp