Kharsawan : खरसावां प्रखंड अंतर्गत बड़ाबाम्बो स्थित झामुमो कार्यालय में शनिवार को वीर शहीद निर्मल महतो का 71 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने केक काटा. इसके बाद सभी ने स्व. निर्मल महतो के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया. इसे भी पढ़ें : मैथन">https://lagatar.in/dissolved-in-color-at-maithon-dam-two-patients-of-corona-found/">मैथन
डैम पर रंग में भंग, मिले कोरोना के दो मरीज मौके पर विधायक की धर्मपत्नी बसंती गागराई, प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा चंद्र प्रधान, संजू हाईबुरू, यशोदा गोप, रानी बानरा, बुधन सिंह हेम्ब्रम, चिंतामणि महतो, रंगबाज बेहरा, सुकरा महतो, दशरथ महतो, पंकज महतो, कान्हु प्रधान, सानगी हेम्ब्रम, सुशील महतो, सुरेश मोहंती समेत अन्य लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]
खरसावां : बड़ाबाम्बो स्थित झामुमो कार्यालय में स्व. निर्मल महतो की मनाई गई जयंती

Leave a Comment