Kharsawan : कुचाई प्रखंड अंतर्गत अरवां पंचायत के डोरो गांव में तालाब के दोनों छोर पर स्नान घाट का शिलान्यास विधायक दशरथ गागराई ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया. उक्त योजना विधायक मद टीएसपी की ओर से किया जाएगा. मौके पर बसंती गागराई, झामुमो कुचाई प्रखंड अध्यक्ष धर्मेन्द्र मुंडा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, प्रखंड प्रमुख करम सिंह मुंडा, मुखिया महेश्वर उरांव, लखीराम मुंडा, राहुल सोय, संध्या महतो, दिशुम चन्द्र गागराई, भवेश मिश्रा, हेमन्दर मुंडा, गोबरा मुंडा, कार्यकर्ता और काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : हिलटॉप एरिया के साउथ ब्लॉक जंगल में पहुंचा हाथियों का झुंड
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...