Saraikela/Kharsawan : सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई प्रखंड के छोटासेगोई पंचायत में बुधवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ सुजाता कुजूर व पंचायत के मुखिया कोंता मुंडा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान तीन लाभुकों में पेंशन का स्वीकृति पत्र दिया गया. वहीं लाभुकों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया. साथ ही ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी गई. मौके पर बीटीएम राजेश कुमार, पंचायत सचिव सुरेश कोड़ा, सुबोध कुमार टुडू, श्याम सुंदर महतो, हरिलाल राम समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : कांड्रा">https://lagatar.in/kandra-due-to-the-fog-the-car-driver-did-not-see-the-truck-hit-it-from-behind/">कांड्रा
: कुहासा के कारण कार चालक को नहीं दिखा खड़ा ट्रक, पीछे से ठोका [wpse_comments_template]
खरसावां : कुचाई प्रखंड के छोटासेगोई में लाभुकों को पेंशन स्वीकृति का दिया गया पत्र

Leave a Comment