: कोल्हान विवि के दीक्षांत समारोह के लिए छात्रों से ली गई राशि को नहीं किया गया वापस, आक्रोश
ज्योत्सना मंडल ने बनी खरसावां की उप प्रमुख
[caption id="attachment_332039" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="275" /> ज्योत्सना मंडल को प्रमाण पत्र देते एसडीओ[/caption] खरसावां प्रखंड की उप प्रमुख के रूप में ज्योत्सना मंडल निर्विरोध चुनी गईं है. ज्योत्सना मंडल खरसावां की चिलकु पंचायत से पंचायत समिति सदस्य चुनी गईं है. खरसावां में प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव सरायकेला के अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार की देखरेख में हुई. इससे पूर्व खरसावां प्रखंड के 13 पंचायत क्षेत्र से निर्वाचित 18 पंचायत समिति सदस्यों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई. जीत के पश्चात प्रमुख नव निर्वाचित प्रमुख व उप प्रमुख को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा गया. इसे भी पढ़ें: घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-health-department-honored-kudmi-culture-development-committee-for-donating-blood/">घाटशिला:
स्वास्थ्य विभाग ने किया रक्तदान के लिये कुड़मी संस्कृति विकास समिति को सम्मानित [wpse_comments_template]

Leave a Comment