सीनी की किशोरी को भगाने में खरसावां का शादीशुदा युवक गम्हरिया से गिरफ्तार

Saraikela : शादी की नीयत से नाबालिग को ले भागने के आरोपी आकाश हेंब्रम को सीनी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में लड़की के परिजनों द्वारा सीनी ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी विजय यादव ने बताया कि मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार खरसावां के बरजुडीह गांव निवासी आकाश हेंब्रम जो पहले से शादीशुदा है पर एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर 31 जुलाई को शादी की नीयत से अपहरण कर लेने का आरोप लगाया गया था. परिजनों द्वारा खोजबीन करने के बाद जब लड़की नहीं मिली तो पुलिस के पास शिकायत की गई. मामले में लड़की के परिजनों की सुचना पर सरायकेला थाना कांड संख्या 86/21 में प्राथमिकी दर्ज करते हुए छानबीन की गई और दोनों को गम्हरिया पाकुडगोड़ा से बरामद किया गया. बरामद लड़की की चिकित्सीय जांच सरायकेला सदर अस्पताल में करने के बाद न्यायलय के आदेश पर महिला प्रोवेशन होम नामकुम रांची भेजा जा रहा है, जबकि मामले के आरोपी आकाश हेंब्रम को जेल भेज दिया गया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment