Search

खरसावां: मीरा हांसदा ने बड़ाआमदा से मुखिया पद के लिये किया नामांकन

Kharsawan: खरसावां में गुरुवार को तीसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बड़ाआमदा पंचायत से मुखिया पद के लिये मीरा हांसदा ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के पश्चात बड़ाआमदा रा हांसदा ने कहा कि बड़ाआमदा पंचायत के कई गांवों में अब भी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसे भी पढ़ें: खरसावां:">https://lagatar.in/kharsawan-nageshwari-hembram-nominated-for-the-post-of-head-from-reading/">खरसावां:

नागेश्वरी हेंब्रम ने रिडींग से मुखिया पद के लिये किया नामांकन

जनता का समर्थन मिलने की उम्मीद जताई

उन्‍होंने कहा कि वह जीतने के बाद जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएंगी. पंचायत में विकास के जो भी कार्य अधूरे रह गए हैं, चुनाव जीतने पर उन्हें पूरा किया जाएगा. उन्‍होंने जनता का समर्थन मिलने की उम्मीद जताई. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-28-april-power-crisis-in-12-states-no-rule-of-law-in-hemant-raj-babulal-mahesh-aggarwal-jailed-for-4-years/">शाम

की न्यूज डायरी।।28 अप्रैल।।12 राज्यों में बिजली संकट।हेमंत राज में कानून राज नहीं- बाबूलाल। महेश अग्रवाल को 4 साल जेल। सफाईकर्मियों पर GPS बैंड से निगरानी। बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp