Saraikela/Kharsawan : सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावां के कृष्णापुर पंचायत में शनिवार को `आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार` कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई, उप विकास आयुक्त प्रवीण गागराई, बीडीओ गौतम कुमार, मुखिया दशरथ सोय आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को अपने अधिकारों के लिए भटकने नहीं देना है, बल्कि सरकार खुद उनके घर पर जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएगी. डीडीसी प्रवीण गागराई ने सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरुक होने की अपील की. इसे भी पढ़ें : माओवादी">https://lagatar.in/the-arrest-of-maoist-prashant-bose-and-sheela-marandi-was-the-result-of-a-conspiracy-in-the-naxalite-organization/">माओवादी
प्रशांत बोस व शीला मरांडी की गिरफ्तारी नक्सली संगठन में साजिश का नतीजा! कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगा कर विभिन्न योजनाओं के लिए लोगों से आवेदन लिए. विधायक दशरथ गागराई ने लोगों के बीच योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्र व परिसंपत्तियों का वितरण किया. गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, नवजात का मुंहजुट्ठी कराया गया. धोती-साड़ी, कंबल का वितरण किया गया. रतिरंजन नंदा ने तेजस्विनी परियोजना द्वारा की जा रही किशोरी सशक्तीकरण से संबंधित कार्यों की जानकारी दी. मनरेगा के तहत नए जॉब कार्ड, प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के तौर पर जॉब कार्ड बनाने, जमीन का लगान की रसीद काटने, परिसंपत्तियों का वितरण, कृषि ऋण माफी, ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन के आवेदन सहित विभिन्न मामलों का निपटारा किया गया. मौके पर ग्राम प्रधान सहायक अभियता गणेश महतो, पंकज कुम्हार, बबलू महतो, बीटीएम नीरज श्रीवास्तव, बीपीओ बीना बाकिरा, बीएओ पशुराम महतो, रतिरंजन नंदा सहित विभिन्न विभागों के कर्चमारी व ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
खरसावां : विधायक दशरथ गागराई ने ग्रामीणों के बीच परिसंपत्तियों का किया वितरण

Leave a Comment