Kharsawan : विधायक दशरथ गागराई समेत 15 अन्य विधायकों को राज्य विकास परिषद झारखंड का सदस्य मनोनीत किया जाएगा. इस संबंध में विधानसभा के अध्यक्ष ने अपनी सहमति जताई है. विदित हो कि राज्य विकास परिषद का गठन वर्ष 2015 में किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से कुल 102 सदस्य चुने जाते हैं. मुख्यमंत्री इसके पदेन अध्यक्ष होते हैं व विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को इसमें शामिल किया जाता है. परिषद में बीस फीसदी पदों को विधानसभा के सदस्यों से ही भरा जाता है. इसे भी पढ़े : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-ramesh-resident-of-odishas-couple-missing-for-a-month-family-worried/">किरीबुरु
: ओडिशा का जोड़ा निवासी रमेश एक महीने से लापता, परिजन परेशान [wpse_comments_template]
खरसावां : राज्य विकास परिषद के सदस्य बनेंगे विधायक दशरथ गागराई

Leave a Comment