Search

खरसावां: नागेश्वरी हेंब्रम ने रिडींग से मुखिया पद के लिये किया नामांकन

Kharsawan: खरसावां में तीसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिये गुरुवार को सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. रिडींग पंचायत की निवर्तमान मुखिया नागेश्वरी हेंब्रम ने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंच कर नामांकन पत्र भरा. इस दौरान नागेश्वरी हेंब्रम ने कहा कि रिडींग पंचायत की जनता के आशीर्वाद से वर्ष 2010 व 2015 में लगातार दो बार मुखिया चुनी गई हूं. इस बार जनता के आशीर्वाद से जीत की हैट्रिक लगाउंगी. इसे भी पढ़ें: इधर-उधर">https://lagatar.in/raghuvar-das-demands-from-hemant-government-reduce-vat-from-petrol-and-diesel-soon/">इधर-उधर

की बातें छोड़कर राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करें मुख्यमंत्री- रघुवर दास

यह थे उपस्थित

[caption id="attachment_299264" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/28ajsr1a.jpg"

alt="" width="600" height="236" /> नामांकन से पूर्व समर्थकों के साथ नागेश्वरी हेंब्रम.[/caption] उन्‍होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर गांव तक पहुंचा रिडींग पंचायत में अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करुंगी. इस दौरान मुख्य रूप से रामधन हेंब्रम, कोंदो कुम्हार, यदुनाथ सिंहदेव, धर्मवीर सिंहदेव, राउतु हाईबुरु, विरेंद्र कुम्हार, लादुराम हेंब्रम, विक्रम सिंहदेव, दिनेश कुम्हार, पिंटू महतो, राउतु हाईबुरु, पिंटू महतो, राजकिशोर हांसदा, देवधर लौहार, राजू लौहार आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: चांडिल">https://lagatar.in/chandil-25-kva-power-transformer-burnt-in-tulindih-village-power-supply-disrupted-for-a-month/">चांडिल

: तुलिनडीह गांव में 25 केवीए का बिजली ट्रांसफार्मर जला, एक माह से विद्युत आपूर्ति बाधित 
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp