Search

खरसावां : बोरासाई तक पहुंचने के लिये सड़क नहीं, विधायक ने गांव पहुंच समाधान का दिया आश्वासन

Kharsawan: खरसावां विधायक दशरथ गागराई खरसावां प्रखंड के तेलाईडीह पंचायत अंतर्गत बोरासाई टोला पहुंच कर ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए. बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि देश के आजादी के 74 साल बाद भी इस टोला में जाने के लिए सड़क नहीं बन पाई  है.  बताया गया कि बोरासाई-जेनासाई व बोरासाई-तेलाईडीह गांव के बीच में रैयती जमीन होने के कारण अब तक सड़क नहीं बन पाई है, इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. इसे भी पढ़ें: अगर">https://lagatar.in/if-you-are-not-feeling-hungry-then-be-careful-you-can-get-infected-with-omicron/">अगर

आपको नहीं लग रही भूख , तो हो जाएं सावधान, ओमिक्रॉन से हो सकते हैं संक्रमित!

रैयतों से सड़क के लिये जमीन दान करने की अपील

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/03-kharsawan2-300x170.jpg"

alt="" width="300" height="170" /> ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी कई बार सड़क के लिये प्रशासिक पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया था, परंतु सड़क नहीं बन पाई. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क बनवाने की मांग की. मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने रैयतों से भी सड़क के लिये जमीन दान करने की अपील की. उन्होंने ग्रामीणों को सड़क निर्माण की दिशा में अपने स्तर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. साथ ही मौके पर से प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की. विधायक ने कहा कि रैयतों से बातचीत कर बीच का रास्ता निकाला जाएगा, ताकि बोरासाही टोला तक जाने के लिये सड़क का निर्माण किया जा सके. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: सरायकेला">https://lagatar.in/list-of-people-who-died-of-corona-in-seraikela-released-dependents-will-get-compensation-of-50-50-thousand-rupees/">सरायकेला

में कोरोना से मरने वाले लोगों की सूची जारी, आश्रितों को मिलेगा 50-50 हजार रुपये मुआवजा  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp