Kharsawan : खरसावां में मुखिया पद के लिये बुधवार व गुरुवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गयी. इस दौरान दो नामांकन पत्रों को अस्वीकार कर दिया गया. इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी मुखिया आरके सिंह ने बताया कि स्क्रूटनी के दौरान दो नामांकन पत्र में त्रुटि रहने के कारण उसे अस्वीकार कर दिया गया है. इसमें से बुरुडीह पंचायत से पार्वती मुर्मू व रिडींग पंचायत से लखीमनी माहली के नामांकन को अस्वीकार कर दिया गया है. पार्वती मुर्मू ने जहां नामांकन के दौरान ओड़िशा का जाति प्रमाण पत्र दिया था वहीं, लखीमनी माहली का उम्र 19 साल बताया गया है. इस कारण दोनों नामांकन को रद्द कर दिया गया है. अब मुखिया पद के लिये 67 प्रत्याशी मैदान में है.
इसे भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर : परिसीमन आयोग ने फाइनल रिपोर्ट जारी की, अक्तूबर में चुनाव की संभावना बढ़ी