Saraikela/Kharsawan : खरसावां के मॉडल महिला कॉलेज परिसर में एनएसएस इकाई की बैठक प्राचार्य डॉ स्पार्कलीन देई की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पोषण माह-2021 को लेकर चर्चा हुई. साथ ही कुपोषण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने की बात कही गई. प्राचार्य डॉ स्पार्कलीन देई ने कहा कि साधारणतः गांवों में देखा जाता है कि सही खानपान के अभाव में बच्चे कुपोषण के शिकार हो रहे हैं. इसे भी पढ़ें :">https://lagatar.in/tata-steel-foundation-wins-brics-solutions-for-sdg-award-for-mansi/">
टाटा स्टील फाउंडेशन ने ’मानसी’ के लिए जीता ब्रिक्स सॉल्यूशंस फॉर एसडीजी अवार्ड इसे दूर करने के लिए पुष्टिकर व संतुलित भोजन आवश्यक है. एनएसएस इकाई के स्वयंसेविकाओं से गांव में जाकर लोगों को कुपोषण दूर करने के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक करने की अपील की गई. छात्राओं से अपने घर में किचेन गार्डन स्थापित करने की सलाह दी गई, ताकि साग-सब्जियों के जरिए भोजन में भरपूर पोषण मिल सके. छात्राओं से घरों में फलदार पौधे लगाने की भी अपील की गई. मौके पर एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अतुल सरदार, शिक्षिका मनीष बिरुआ, सुशीला आचार्य, सीता पाडिया, जितेंद्र जामुदा आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
खरसावां : एनएसएस की छात्राएं कुपोषण से बचाव के लिए ग्रामीणों को करेंगी जागरूक

Leave a Comment