: ईद उल अजहा पर मस्जिद में पढ़ी गई नमाज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लोगों से सहभागिता की अपील की गई
[caption id="attachment_353850" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="420" /> ओडिशा सरकार के सूचना व लोक संपर्क के प्रतिनिधि देवाशीष पटनायक लोगों से अपील करते हुए.[/caption] उन्होंने कहा कि पुरी जगन्नाथ संस्कृति को जानने व सीखने के लिए विदेश से भी लोग पहुंच रहे हैं. जो ओडिशा वासियों के लिए गर्व की बात है. जगन्नाथ संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लोगों से सहभागिता की अपील की गई. मौके पर उत्कल सम्मेलनी के जिला अध्यक्ष सुमन चंद्र महांती, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र आचार्य, जिला पारदर्शी सुशील षाड़ंगी, नयन नायक, शचिंद्र कुमार दाश, माधव सतपति, राकेश दास, तपन पटनायक ,गोवर्धन रावत सहित उत्कल सम्मेलनी उड़िया शिक्षक सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment