Kharsawan : बाहुड़ा रथ यात्रा के मौके पर शनिवार की रात खरसावां में राजवाड़ी परिसर में ओड़िया संस्कृति से जुड़े पाला का आयोजन किया गया. इस दौरान पाला कलाकारों ने महाभारत, रामायण समेत विभिन्न धार्मिक पुराणों के अलग अलग प्रसंगों पर व्याख्या किया. साथ ही ओड़िया संस्कृति के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की. ओड़िशा के कोणार्क से आये आरोही पाला कला परिषद के कलाकारों ने बादी पाला प्रस्तुत किया.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला : कुनामर्चा गांव में बिजली के खंभे पर चढ़े मिस्त्री की करंट से मौत
पाला देखने के लिये सरायकेला के राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव, खरसावां के राजा गोपाल नारायण सिंहदेव समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे थे. ओड़िशा सरकार के ओड़िया भाषा, साहित्य व संस्कृति विभाग के तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Leave a Reply