उपायुक्त ने की विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा, आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर बल
स्व. मधुसुदन दास के प्रयास से हुआ था उत्कल सम्मीलनी का गठन
सुशील षाडंगी ने बताया कि मधु बाबू का जन्म 28 अप्रैल 1848 को ओडिशा के कटक जिला में हुआ था, जबकि उनका निधन चार फरवरी 1934 को हुआ था.मधु बाबू पेशे से बैरिस्टर थे. उनके अथक प्रयास से 1903 में सामाजिक संगठन उत्कल सम्मीलनी का गठन हुआ था. इसके पश्चात एक अप्रैल 1936 में स्वतंत्र ओडिशा प्रदेश के गठन में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-was-the-hottest-city-in-the-state-on-thursday-with-a-maximum-temperature-of-29-9-degree-celsius/">जमशेदपुरगुरुवार को राज्य का सबसे गर्म शहर रहा, अधिकतम ताममान 29.9 डिग्री सेल्सियस रहा [wpse_comments_template]