जेल अदालत में 17 मामलों की हुई सुनवाई, दो मामलों का निष्पादन कर दो को किया गया रिहा
सरकारी योजना से कुआं व डीप बोरिंग दिलाने का झांसा दिया
जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर एक युवक स्वयं को ब्लॉक स्टॉफ बताते हुए सिनुडीह गांव के लक्ष्मण हेंब्रम के पास पहुंचा तथा उन्हें सरकारी योजना से कुआं व डीप बोरिंग दिलाने की बात कही. साथ ही लक्ष्मण हेंब्रम को पीएम आवास के लिये मिली राशि के संबंध में भी जानकारी लेते हुए बैंक का पासबुक लेकर बैंक चलने को कहा.बैंक से 82 हजार की निकासी कराई फिर छीन कर भाग निकला
सिनुडीह से खरसावां पहुंचने पर पहले बैंक जा कर लक्ष्मण हेंब्रम के बैंक खाते में मिले पीएम आवास के राशि से 82 हजार रुपये की निकासी करवाई. फिर साथ में ब्लॉक परिसर में घुमाते हुए चांदनी चौक के पास आमदा रोड़ में लक्ष्मण को छोड़ कर बैग में रखे 82 हजार रुपये छीन कर भाग निकला.पूर्व विधायक मंगल सोय को दी मामले की जानकारी
थाना में मामला दर्ज कराने के बाद लक्ष्मण हेंब्रम सबसे पहले पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय के घर पहुंच कर मामले की जानकारी दी थी. मंगल सोय ने इस मामले में थाना प्रभारी से दूरभाष पर बातचीत कर मामले का जल्द से जल्द उद्भेदन कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है.सोमवार को बैंक खुलने पर पुलिस सीसीटीवी खंगालेगी
खरसावां थाना प्रभारी प्रकाश कुमार ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. रविवार को बैंक बंद रहने के कारण सीसीटीवी नहीं देखा जा सका है. सोमवार को बैंक खुलने पर पुलिस सीसीटीवी खंगालेगी. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-17-april-14-arrested-in-jahangirpur-violence-builder-interrogated-in-councilor-husband-murder/">शामकी न्यूज डायरी।।17 अप्रैल।। जहांगीरपुर हिंसा में 14 अरेस्ट। पार्षद पति हत्या में बिल्डर से पूछताछ। रांची DC हैं चार्जशीटेड। 32 BDO की पोस्टिंग पर BJP गर्म। मनसे व शिवसेना में हिंदुत्व रक्षक की होड़। बिहार के अलावा कई वीडियो।। [wpse_comments_template]

Leave a Comment