Search

खरसावां : कार्यक्रम में लगाए गए स्टॉल पर 301 आवेदनों में से 222 का किया गया निष्पादन

Saraikela/Kharsawan : खरसावां प्रखंड के बुरुडीह पंचायत में बुधवार को ‘आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीडीओ गौतम कुमार, मुखिया राजाराम पूर्ति आदि ने लोगों को कई जानकारी दी. इस दौरान कार्यक्रम में लगाए गए विभिन्न विभाग के स्टॉल पर जमा 301 आवेदनों में से 222 का निष्पादन किया गया. विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन भी लिए गए. कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. इस दौरान सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. इसे भी पढ़ें : ओमिक्रॉन">https://lagatar.in/omicron-alert-health-secretary-writes-to-states-suggests-imposition-of-night-curfew-strictness-in-rules/">ओमिक्रॉन

अलर्ट : हेल्थ सेक्रेटरी ने राज्यों को लिखा पत्र, नाइट कर्फ्यू लगाने, नियमों में सख्ती लाने का दिया सुझाव
लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मौके पर विभिन्न सखी मंडलियों में जेएसएलपीएस की ओर से करीब 45 लाख रुपए का वितरण किया गया. जरुरतमंदों के बीच कंबल, दिव्यांगों के बीच श्रवण यंत्र व ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के साथ-साथ नवजात की मुंहजुट्ठी की रस्म को भी निभाया गया. मौके पर एमओ शंकर साव, सीडीपीओ प्रभारी प्रिया कुमारी, बीटीएम नीरज श्रीवास्तव, जेएसएलपीएस के बीपीएम अनिल सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण व प्रखंड के कर्मचारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp