Search

खरसावां: नेहरू युवा केंद्र के जल शक्ति अभियान में लोगों ने ली जल संरक्षण की शपथ

Kharsawan: नेहरू युवा केंद्र, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से  छऊ नृत्य कला केंद्र, खरसावां के प्रांगण में जल शक्ति अभियान का समापन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम 30 दिसंबर 2021 से शुरू हुआ था. इस दौरान उपस्थित लोगों ने जल संरक्षण की शपथ ली. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएसए के सचिव मोहम्मद दिलदार ने कहा कि जल ही जीवन है. इसके बिना सृष्टि की कल्पना ही नहीं की जा सकती. उन्होंने जीव के लिए जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संसार के दो तिहाई हिस्से में जल होने के बावजूद जल की कमी मनुष्य की लापरवाही का ही परिणाम है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-called-bagbeda-by-phone-robbed-camera-and-mobile/">जमशेदपुर

: फोन कर बागबेड़ा बुलाया, लूट लिया कैमरा और मोबाइल

मुखिया मंजू बोदरा ने डोभा, तालाब की जरूरत बताई

खरसावां की मुखिया मंजू बोदरा ने कहा कि हम जल का संरक्षण कर मनुष्य जीवन को उबार सकते हैं. उन्होंने जल छाजन, डोभा, तालाब आदि का निर्माण कर जल संरक्षण पर बल दिया. वार्ड मेंबर पिंकी पुष्टि एवं छऊ नृत्य कला केंद्र के कलाकार ज्योति मोदक ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन भूमि केसरी ने किया. इसे भी पढ़ें: कदमा">https://lagatar.in/complaint-in-the-police-station-regarding-damage-to-the-idol-of-hanuman-ji-from-kadma-temple/">कदमा

के मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के मामले में थाना में की शिकायत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp