Search

खरसावां : रेल जीएम ने की सिल्क साड़ी की खरीदारी, मागे नृत्य से किया गया स्वागत

Kharsawan : चक्रधरपुर रेल मंडल के दौरे पर पहुंची दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम सुश्री अर्चना जोशी शनिवार को कुछ समय के लिये खरसावां पहुंच गयीं. सर्वो चक्रधरपुर के पदाधिकारियों के साथ यहां सिल्क साड़ी की खरीदारी भी उन्होंने की. उन्होंने कई साड़ी को देखा और सराहना भी की. मौके पर चक्रधरपुर सर्वो की अध्यक्ष अंजला साहू, सचिव मिनाक्षी शर्मा भी मौजूद थे. दोनों अधिकारियों ने उन्हें यहां की खासियत के बारे में बताया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/rail-gm-2-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> इसे भी पढ़ें:आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-body-of-bk-steel-contract-worker-recovered-there-are-no-injury-marks-on-the-body/">आदित्यपुर

: बीके स्टील के ठेकाकर्मी का शव बरामद, शरीर पर नहीं हैं चोट के निशान

शॉल ओढ़ाकर लोगों ने किया स्वागत

खरसावां के अग्र परियोजना केंद्र व आमदा खादी पार्क पहुंचकर यहां तसर उत्पादन की जानकारी ली. खरसावां के अग्र परियोजना केंद्र में तसर कोसा की खेती से लेकर ग्रेनेज, सुत कताई, कपड़ों की बुनाई के संबंध में उन्हें जानकारी दी गयी. इसके पहले रेल जीएम का खरसावां पीपीसी में देहरीडीह के कलाकारों ने पारंपरिक मागे नृत्य से स्वागत किया. इसके बाद उनका स्वागत कुचाई सिल्क का शॉल ओढ़ा कर किया गया. मौके पर खरसावां पीपीसी के प्रदीप कुमार महतो, लक्ष्मण बिरुवा, रजनीश कुमार, झारक्राफ्ट के कंचन कुमारी,  सीमा तिर्की,  नितिन साह आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें:आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-worshiped-mata-saraswati-with-pomp-in-schools-educational-institutions-and-clubs/">आदित्यपुर:

स्कूल, शिक्षण संस्थानों व क्लबों में विराजीं माता सरस्वती, धूमधाम से हुई पूजा अर्चना
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp