पार्लर में मसाज के दौरान पर्स से उड़ा लिये 10 लाख के जेवर
घरों में विधिवत पूजा अर्चना की जाती है
[caption id="attachment_332678" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="674" /> घर के आंगन में रस्सी से झूला बना कर रजो संक्रांति पर बच्चे झूला झूलते.[/caption] झूला झूलते वक्त महिलाएं रजो पर्व के लिये विशेष तौर से बनाये गये रजो गीत को गाती है. घरों में विधिवत पूजा अर्चना कर सभी रश्मों को निभाया जाता है. ओड़िया घरों में इस दिन उड़द की दाल व चावल से पीठा तैयार (एक तरह का केक) कर देवी-देवताओं को भोग आर्पित किया गया जापा है. इस मौके पर घरों में विशेष रुप से चावल के पावडर से अल्पना भी बनाया जाता है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment