Kharsawan : खरसावां और आसपास के क्षेत्रों में रामनवमी की पूजा रविवार को की जायेगी. जानकारी के अनुसार खरसावां के तलसाही, कुम्हारसाही, दितसाही, बेहरासाही, आमदा, बुरुडीह, हरिभंजा, हनुमान वाटिका समेत विभिन्न क्षेत्रों में सुबह करीब दस बजे रामनवमी की पूजा की जायेगी. इसके पश्चात शाम को जुलूस निकाली जायेगी. इसकी तैयारी पिछले कई दिनों से की जा रही है. रामनवमी की शोभा यात्रा को लेकर विभिन्न आखडों द्वारा पिछले दो सप्ताह से अभ्यास किया जायेगा. बताया गया कि रामनवमी जुलूस को लेकर रविवार को शाम तीन बजे से बिजली की कटौती की जायेगी. रविवार की सुबह बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना कर बजरंगी झंडे गाड़े जायेंगे. इसे भी पढ़ें : दो">https://lagatar.in/jagannathpur-fair-will-be-held-after-two-years-the-chariot-will-be-seen-in-a-new-form-and-shape-preparations-begin/">दो
साल बाद लगेगा जगन्नाथपुर मेला, नए रूप और आकार में दिखेगा रथ, तैयारी शुरू रामनवमी को लेकर खरसावां व आमदा के विभिन्न चौक चौराहों में भगवा रंग के महाबीरी झंडे गाडे गये है. पूरे क्षेत्र इन झंडों से पट गयी है. रामनवमी को लेकर शनिवार को बाजार में भी महाबीरी झंडों की जम कर बिक्री हुई. बाजार में 50 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक के झंडे बीके. वहीं जय श्रीराम नाम का पट्टा 10 से 25 रुपये में बिक रहा है. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण दो सालों के बाद इस वर्ष रामनवमी की शोभा यात्रा निकलेगी. साथ ही लोग डंके की थाप पर करतब भी दिखायेंगे. इसको लेकर लोगों में खास कर युवा वर्ग में उत्साह देखा जा रही है. जुलूस समाप्त होने के पश्चात बिजली की आपूर्ति शुरु होगी. [wpse_comments_template]
खरसावां : रविवार को निकलेगी रामनवमी जुलूस, भगवा झंडों से पटा खरसावां व आमदा

Leave a Comment