Search

खरसावां : 10 अप्रैल की शाम को निकलेगी रामनवमी शोभायात्रा, सुबह होगी पूजा

Kharsawan : खरसावां थाना परिसर में बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में रामनवमी को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में 10 अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा सह जुलूस निकाली जायेगी. बताया गया कि खरसावां के चार आखाड़ों द्वारा जुलूस निकाली जायेगी. सुबह में दिनों में रामनवमी का पूजा किया जायेगा. रामनवमी का जुलूस दोपहर तीन बजे निकाली जायेगी तथा शाम छह बजे तक समाप्त होगी. बताया गया कि रामनवमी जुलूस को लेकर दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक बिजली की कटौती की जायेगी. साथ ही सभी खराब चापाकलों को मरम्मत करने व स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक दवा के साथ चिकित्सक के उपस्थित रहने को कहा गया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-jagriti-maidan-will-be-developed-as-a-stadium-champai-soren/">आदित्यपुर

: जागृति मैदान को स्टेडियम के रूप में किया जाएगा विकसित : चम्पई सोरेन
इस दौरान बीडीओ गौतम कुमार ने समिति के सदस्यों को रामनवमी पर शोभा यात्रा या जुलूस निकालने को लेकर सरकार की ओर से जारी किये गये गाइड लाइन से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ रामनवमी का जुलूस निकालेंगे. बैठक में थाना प्रभारी प्रकाश कुमार ने कहा कि जुलूस के दौरान पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. उन्होंने सभी अखाड़ों के सदस्य आपस में सामंजस्व स्थापित कर जुलूस निकालने की अपील की. बैठक में मुख्य रुप से मुखिया मंजु बोदरा, एएसआई राजू उरांव, जीतवाहन मंडल, नयन नायक, सुशील षाडंगी, शंभू मंडल, केदार दास, उमेश बोदरा, गोवर्धन राउत, मो पहलवान पुष्टि, प्रदीप महतो, उपेंद्र कुमार, जितेंद्र घोड़ाई, खालिद खान, अकबर जिया, संवित नंदा, आलोक दास आदि उपस्थित थे. [wpdiscuz-feedback id="pjezq6g3xm" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp