Search

खरसावां : इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन-2 में सात मई को दिखेगी सीनी की रीत महापात्र

Kharsawan : सीनी की रीत महापात्र सात मई से अंजन टीवी पर प्रसारित होने वाली ओपन ऐज के रियेलिटी डांस शो इंडियाज टेलेंट फाइट सीजन-2 में  दिखाई देखी. स्टूडियो राउंड में जज की भूमिका में दिवाने फेम मेहुल मेहता नजर आयेंगे. सीनी की रीत डांस शो इंडियाज टैलेंट फाइट शो-2 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. इस डांस शो के लिए जनवरी में उत्तराखंड में रीत की शूटिंग हो चुकी है. इसका प्रसारण सात मई को अंजन टीवी पर शाम चार बजे होगा. [caption id="attachment_303689" align="aligncenter" width="350"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/Kharsawan-got-tailent-rit-1-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> सीनी की रीत महापत्र को सर्टिफिकेट देते मेहुल महापात्र.[/caption] इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/kejriwal-government-to-stop-subsidy-on-electricity-in-delhi-from-october/">दिल्ली

में अक्तूबर से बिजली पर सब्सिडी बंद करेगी केजरीवाल सरकार
इंडियाज टैलेंट फाइट शो-2 के टीवी स्टूडियो राउंड में सीनी जैसे छोटे कस्बे की बच्ची के चयन होने परिवार के साथ-साथ गांव के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं. 11 वर्षीय रीत महापात्र के पिता संजय महापात्र व मां सुजाता महापात्र शिक्षक हैं. रीत महापात्र ने डांस चार साल की उम्र में ही सीखना शुरू कर दिया था. रीत क्लासिकल व वेस्टर्न डांस करती है. मालूम हो कि रीत महापात्र कई कार्यक्रमों में क्लासिकल व वेस्टर्न डांस कर लोगों की वाहवाही बटोर चुकी है. फ़ोटो :  दिवाने फेम मेहुल मेहता से सर्टिफिकेट लेती सीनी की रीत तथा  दिवाने फेम मेहुल मेहता के डांस करती सीनी की रीत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp