Search

खरसावां-सरायकेला : बुरुडीह गांव के पास बनेगी बाईपास सड़क, दो माह में बनकर हो जाएगी तैयार

Saraikela/Kharsawan : सरायकेला-खरसावां मुख्य सड़क पर बुरुडीह गांव के पास 1.553 किमी लंबी बाइपास सड़क बनेगी. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसमें करीब 6.33 करोड़ रुपए की लागत आयेगी. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले दो माह के भीतर बुरुडीह बाइपास सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण करने की योजना तैयार की गयी है. सरायकेला-खरसावां मार्ग पर बुरुडीह बाइपास सड़क के बनने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. बुरुडीह गांव के बीच सड़क काफी संकीर्ण होने के कारण वाहनों के आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बुरुडीह होकर गुजरने वाली खरसावां व कुचाई प्रखंड को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली यह प्रमुख व व्यस्त सड़क है. इस सड़क से प्रतिदिन बड़े पैमाने पर सवारी व मालवाहक गाड़ियों का परिचालन होता है. ऐसे में हमेशा ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. अब बाइपास सड़क बनने से वाहन बुरुडीह गांव के बीच से हो कर नहीं गुजरेंगी. इससे दुर्घटना की संभावना घटेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-there-was-a-dispute-with-the-landlord-in-sonari-sued-for-theft/">जमशेदपुर

: सोनारी में मकान मालिक से था विवाद, चोरी का कर दिया मुकदमा

98 रैयतों की 10.45 एकड़ भूमि अधिग्रहित कर 8.03 करोड़ दिया जाएगा मुआवजा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/BURUBIH-ROAD-1-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर बुरुडीह गांव के पास बाईपास सड़क का निर्माण बुरुडीह, बेगनाडीह व हांसदा मौजा में 98 रैयतों से 10.4595 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा. इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. इसके लिये 8 करोड़ 3 लाख 57 हजार 484 रुपये मुआवजा दिया जायेगा. बुरुडीह मौजा के 47 रैयतों को 5.1145 एकड़ जमीन के लिये 3,41,56858 रुपये, हांसदा मौजा के दो रैयतों को 0.60 एकड़ जमीन के लिये 21,61,105 रुपये और बेगनाडीह मौजा के 49 रैयतों को 4.745 एकड़ जमीन के लिये 4,40,39,885 रुपये का मुआवजा मिलेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp